On the issue of paternity leave India captain Virat Kohli has received the support of former India batsman VVS Laxman, who missed the birth of his first child while touring South Africa with the Indian team in 2006-07, but missed a few Ranji Trophy matches to be with his wife at the time of their daughter's birth a couple of years later.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। कोहली वनडे और टी20 सीरीज के बाद खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। विराट जनवरी में पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह एडिलेड डे-नाइट टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। भारत के कप्तान विराट कोहली को पितृत्व अवकाश के मुद्दे पर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का समर्थन मिला है.
#VVSLaxman #ViratKohli #IndvsAus2020